जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है। जांच-अधिकारी एसआई मुकेश चौधरी ने बताया गिरफ्तार आरोपित पवन शर्मा (28) खातीपुरा, मुहाना का रहने वाला है। आरोपी ने इलाके स्थित एक घर की दीवार को थार जीप से टक्कर मार कर तोडा था। इस हमले में एक ही परिवार के छह लोग घायल हुए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद आरोपित पवन को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
- Advertisement -