शराब पार्टी करने से मना करने पर मारपीट कर युवक को छत से फेंकने का आरोप

0
178

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में शराब पार्टी करने से मना करने पर गुस्साए युवकों ने मारपीट कर एक युवक को छत से नीचे फेकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या के कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक का सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जांच अधिकारी एएसआई जगदीश नारायण ने बताया कि कर्बला ब्रह्मपुरी निवासी वसीम (32) के पर्चा बयान पर मामला दर्ज किया गया है। वह पिछले 8 साल से अपने भाई के साथ यहां रहकर गैस वेल्डिंग का काम करता है। रात के समय दोनों भाई कर्बला में बने बरामदे में सोते हैं। सोमवार रात करीब 11 बजे वह अकेला कर्बला में बने बरामदे की छत पर सोने के लिए चला गया। छत पर बैठकर शाहरुख, सलमान, फरदीन और उनका साथी शराब पार्टी कर रहे थे।

उसने वहां शराब पीने से मना किया तो इस बात पर उनसे झगड़ा हो गया। गुस्साए चारों आरोपियों ने जमकर उसके साथ मारपीट की। आरोपी शाहरुख ने उसको मारने की नीयत से उठाकर छत से नीचे फेंक दिया। शरीर-पैर में चोट लगने पर वह चीखा तो आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और उसे गंभीर घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया। मेडिकल सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here