जयपुर। प्रतापगढ़ जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने मणिपुर से 41.50 करोड रुपए की 20 किलो 820 ग्राम ब्राउन शुगर क्रूड मंगवाने वाले आरोपी सद्दाम हुसैन पुत्र नूर मोहम्मद (32) निवासी बागलिया थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ को भी गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि रविवार को सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण लाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लडडु उर्फ घनश्याम ने अपने ट्रक के डीजल टेंक के अन्दर गुप्त जगह बना रखी है, जो उसमें भारी मात्रा में ब्राउन शुगर क्रूड छुपा कर अपने साथियों के साथ थोडी देर मे मंदसौर की तरफ से प्रतापगढ आने वाला है। सूचना पर थाने के सामने नाकाबंदी कर पुलिस ने मंदसौर की तरफ से आ रहे ट्रक को रुकवा डीजल टेंक के एक पार्टेशन से पॉलीथीन की 14 थैलीयों में भरी कुल 20 किलो 820 ग्राम ब्राउनशुगर क्रुड जब्त कर प्रतापगढ़ निवासी तीन तस्करों लडडु उर्फ घनयाम बैरागी, पुष्कर लाल मीणा एवं पुष्कर लाल तेली को गिरफ्तार किया था।
एसपी बंसल ने बताया कि प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह के निर्देशन व वृत्ताधिकारी वृत प्रतापगढ गजेन्द्र सिंह राव के सुपरविजन एवं थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक कुमार बंजारा द्वारा तीनों आरोपियों से पूछताछ की गई। जिनकी सूचना पर मणिपुर से ब्राउन शुगर क्रूड मंगवाने वाले आरोपी सद्दाम हुसैन को भी मंगलवार को टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
दो वाहन चोर गिरफ्तार, चार दोपहिया वाहन व सात मोबाइल बरामद
खोह नागोरियान थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किए है जो कि चेन और मोबाइल स्नेचिंग भी करते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 दोपहिया वाहन और 7 मोबाइल भी बरामद किए है। आरोपी चोरी के सामानों को सस्ते में बेचकर अपने नशे की आदत को पुरा करते थे। बदमाश चोरी के वाहनों से मोबाइल व चेन स्नेचिंग की वारदातें करते थे।
पुलिस ने चोरी के मामले में संजय उर्फ डेमू गुर्जर और गीतम उर्फ नैना बैरवा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी इंदिरा गांधी नगर में किराए से रह रहे थे। आरोपियों के पास से तीन मोटर साइकिल और एक स्कूटी के साथ 7 मोबाइल मिले है। आरोपी संजय के खिलाफ वाहन चोरी के वाहन चोरी, मोबाइल और चेन स्नेचिंग के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। आरोपी लूट के मोबाइल को 1000 से 1500 रुपए में बेच देते थे। आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को पेट्रोल खत्म होने पर सुनसान स्थान पर छोड़ देते थे और फिर वारदात के लिए दूसरा वाहन चोरी कर लेते थे।