छोटीकाशी के आचार्य अमेरिका वासियों को लुटा रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आनंद

0
151

जयपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उल्लास हजारों किलोमीटर दूर अमरीका में भी मनाया जाएगा। आचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा के आचार्यत्व में छोटी के विद्वानों का दल अमरीका के फ्लोरिडा राज्य के टेंपा स्थित सनातन मंदिर में गत 21 अगस्त से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुरू हो गया है जो कि 27 अगस्त तक मनाया जाएगा। सनातन हिंदू समाज की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान कथा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। व्यासपीठ से आचार्य डॉ. महेंद्र मिश्रा कथा श्रवण करा रहे हैं।

अमरीका से डॉ. महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सनातन मंदिर में अभी प्रतिदिन भगवान कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का श्रवण करवाया जा रहा है। वहां रह रहे भारतीय बड़ी संख्या में आयोजन में शामिल हो रहे हैं। ये लोग भारतीय सनातन धर्म और संस्कृति से जुडऩे का भाव रखते हैं। वहीं अमरीका सहित कई अन्य देशों के श्रद्धालु भी आयोजन में आ रहे हैं। उन्हें भी भारतीयता से गहरा लगाव है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए पूरे मंदिर को सजाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here