जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में एक परिचित ने रिश्तेदार के यहां शादी में आई नाबालिग को घुमाने का झांसा दिया और कार में बैठाकर सुनसान जगह ले गया । जहां पर नाबालिग के अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी के चुगंल से मुक्त होने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। गुस्साए परिजनों पीड़िता को थाने ले जाकर आरोपी परिचित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
मामले की जांच कर रहे एसआई कालूराम ने बताया कि अलवर निवासी 15 वर्षीय नाबालिग का आरोप है कि वो अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए जयपुर आई थी। 31 नवंबर की रात करीब 12 बजे शादी समारोह के दौरान आरोपी परिचित से उसकी मुलाकात हुई।
आरोपी परिचित ने उसे घुमाने का झांसा दिया और कार में बैठाकर सुनसान जगह बने एक कमरे में ले गया। वहां पर आरोपी ने उसे डरा-धमकार उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे शादी समारोह में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।




















