एक्ट टू एक्शन का सबसे बड़ा समर कैंप का होगा आयोजन: 3-15 साल के 500 बच्चे लेंगे हिस्सा

0
253
Act to Action's biggest summer camp will be organized
Act to Action's biggest summer camp will be organized

जयपुर। एक्ट टू एक्शन द्वारा जयपुर का सबसे बड़ा समर कैंप का होगा आयोजन किया जा रहा है जिसमें 3- 15 साल के 500 बच्चे हिस्सा ले रहे है। ये समर कैंप 15 जून तक आयोजित किया जाएगा। एक्ट टू एक्शन कैंप के संयोजक कृतेश अग्रवाल ने बताया कि, यह 21 दिवसीय कैंप जयपुर में द पैलेस स्कूल, मयूर स्कूल, संस्कार और लिटिल स्टार्लिंग्स स्कूल्स जैसे 15 मुख्य सेंटरों पर आयोजित हो रहा है। कैंप में विश्व विख्यात, ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इसी कड़ी में डेकाथलॉन में फिटनेस ज़ुम्बा एवं कलानेरी आर्ट गैलरी में आर्ट फेयर – मेन्टल वेलबीइंग एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। डेकाथलॉन में ज़ुम्बा सेशन के साथ-साथ टीम-आधारित फन गेम्स का आयोजन किया गया, जिससे बच्चों में फिटनेस, आत्मविश्वास और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा मिला। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शारीरिक गतिविधि को प्रोत्साहित करना है, बल्कि पैरेंट-चाइल्ड बॉन्डिंग को भी मजबूत करना था।

इसके बाद कलानेरी आर्ट गैलरी में एक रंग-बिरंगा, रचनात्मक और पारिवारिक आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम बच्चों की रचनात्मक सोच, तकनीकी समझ और पारिवारिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। जहां शिक्षा, कला और आनंद एक साथ मिलकर एक प्रेरणादायक अनुभव प्राप्त हुआ। यह आयोजन बच्चों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया, बल्कि माता-पिता को भी उनके भीतर की दुनिया को देखने और समझने का अवसर प्रदान हुआ।

इस कैंप में एक्ट टू एक्शन थियेटर, जैमिनीफेस्ट मेंटल वेल बीइंग, क्रिआर कैनवास आर्ट व स्किलोनेशन किड्स रोबोटिक्स सिखा रहा है। संभवत पहली बार ये नया नवाचार जयपुर वासियों के लिए इसका आयोजन हो रहा है। क्रिआर की संस्थापक मणि, कुलदीप ने बताया कि आर्ट और तकनीक के यूनिक संगम में बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है।

मेंटल वेल बीइंग के सब्जेक्ट ले रही जैमिनीफेस्ट की संस्थापक निकिता समर ने बताया कि इमोशनल कोटिंग आज के नवयुग में गेम चेंजर साबित हो रहा है वहीं एक्टिविटी सभी समर कैंप में करवा रहे है। स्किलोनेशन किड्स के फाउंडर राघव शर्मा ने बताया कि आर्ट ऑफ क्वेश्चिनिंग व रोबोटिक्स की स्किल बच्चों के हॉलिस्टिक डेवलपमेंट के लिए सहायक है ।

इस समर कैंप का समापन 15 जून राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किया जायेगा, जहां कई एक्टिविटीज आयोजित कि जाएगी टॉक शोज, एमयूएन, आर्ट एक्टिविटी, रोबोटिक्स, थियेटर, कैनवास, मेंटल वेल बीइंग के साथ कई सारे नवोदित नवाचार आयोजित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here