ई-सिगरेट और ऑपरेशन आग के खिलाफ कार्रवाई : पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार

0
48
Action against e-cigarettes and Operation Aag: Police arrested two accused
Action against e-cigarettes and Operation Aag: Police arrested two accused

जयपुर। खोह नागोरियान व आदर्श नगर थाना पुलिस ने ई-सिगरेट बेचने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जहां जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई कर खोह नागोरियान व आदर्श नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ई-सिगरेट बेचने वाले को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किए है। आदर्श नगर थाना पुलिस ने ई-सिगरेट बेचने वाले मोहन हरमानी को हिरासत में लिया है।

उपायुक्त पूर्व संजीव नैन ने बताया कि अवैध हथियार की रोकथाम के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन आग चलाया गया। इसी के साथ गैंगवार को रोकने के लिए ई-सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ भी विशेष निगरानी की गई। टीम ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर खोह नागोरियान से आरोपी मेहराज खान (29) पुत्र रशीद जावेद विहार कॉलोनी ,खोह नागोरियान निवासी को एक अवैध देशी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने दूसरी कार्रवाई आदर्श नगर इलाके में की। पुलिस ई-सिगरेट बेचने के मनोज हरवानी (37) पुत्र तेजुमल शंकर नगर,ब्रह्मपुरी निवासी को 78 ई-सिगरेट सहित गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here