जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार पशु प्रबंधन शाखा की टीम द्वारा अवैध मीट, माँस, मछली की दुकानों पर कार्रवाई करते हुये साँगानेर जोन में इंडिया गेट, महावीर कॉलोनी व डिग्गी मालपुरा रोड पर अवैध मीट, माँस, मछली बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 600 किलो मछली एवं 150 किलो माँस मौके पर जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान कुल 1000 किलो अवैध मीट, माँस, मछली को जब्त किया गया।
डॉ.राकेश कलोरिया ने बताया कि पशु प्रबंधन शाखा की टीम द्वारा साँगानेर जोन में इंडिया गेट, महावीर कॉलोनी व डिग्गी मालपुरा रोड पर अवैध मीट, माँस, मछली की दुकानों पर कार्रवाई करते हुये लगभग 600 किलो मछली एवं 150 किलो माँस मौके पर जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान कुल 1000 किलो अवैध मीट, माँस, मछली जब्त किया गया।