एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई: लाखों की अवैध शराब तस्करी के मामले में 10 साल से फरार आरोपी हरियाणा से दस्तयाब

0
108
Action of Anti Gangster Task Force
Action of Anti Gangster Task Force

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने सीआईए रोहतक टीम की मदद से लाखों रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा से गुजरात तस्करी करने के मामले में 10 सालों से फरार चल रहे आरोपी ट्रक मालिक राजकुमार निवासी करोथा जिला रोहतक (हरियाणा) को उसके गांव से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। बांसवाड़ा जिले से 20 हजार रुपये इनामी उक्त आरोपी को जिले की कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि बांसवाड़ा जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने 19 मार्च 2015 को नाकाबंदी तोड़कर भागे ट्रक को दाहोद लिंक रोड पर रोक लाखों रुपये कीमत की हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 500 कार्टन व साबुन व सर्फ के 800 कार्टन जप्त कर मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। आरोपी फर्जी सॉप फैक्ट्री व ट्रांसपोर्ट कम्पनी के बिल और बिल्टी की आड़ में हरियाणा निर्मित अवैध शराब गुजरात तस्करी कर ले जा रहे थे। मामले में आरोपी ट्रक मालिक राजकुमार घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।

एमएन ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बांसवाड़ा एसपी द्वारा 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था। सूचना संकलन के दौरान एजीटीएफ के सदस्य एएसआई शैलेंद्र शर्मा व कांस्टेबल बृजेश कुमार शर्मा को सूचना मिली कि उक्त इनामी आरोपी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार और उत्तर प्रदेश में ट्रक चलाकर फरारी काट रहा है, जो फिलहाल अपने गांव आया हुआ है।

इस सूचना पर उप निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के कोर्डिनेशन में एएसआई शैलेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल मदन लाल, अरुण कुमार, कांस्टेबल बृजेश कुमार व कुलदीप सिंह की टीम को रोहतक रवाना किया गया। टीम ने स्थानीय सीआईए सेकंड रोहतक की टीम की सहायता से आरोपी राजकुमार के गांव करोथा में घेराबंदी कर आरोपी को डिटेन कर लिया। जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना कोतवाली बांसवाड़ा के एएसआई वीरेंद्र पाल सिंह एवं हेड कांस्टेबल सोहन लाल को सुपुर्द किया गया।

इस संपूर्ण कार्रवाई में एएसआई शैलेंद्र कुमार व कांस्टेबल बृजेश कुमार की विशेष भूमिका, हेड कांस्टेबल मदन लाल, अरुण कुमार व कांस्टेबल कुलदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही। रोहतक सीआईए टीम से एएसआई संतकुमार, दिनेश कुमार व हेड कांस्टेबल विकास कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here