जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में पुलिस ने कैफै की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए 16 युवाओं के चालान काटे और कैफे मैनेजर को हिरासत में ले लिया।
थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण नगर स्थित कोटक महिन्द्रा बैक के ऊचर पांचवीं मंजिल पर चल रहे वैलेसिंया कैफे पर दबिश दी। जहां पर टेबलों पर युवाओं को फ्लेवर तम्बाकू नशा परोसा जा रहा था।
कैफे पर दबिश देने पर बड़ी संख्या में युवा नशा करते मिले। पुलिस ने कैफे संचालक तरुण शर्मा (25) को अरेस्ट कर हुक्का-बार में यूज हुक्के, पाइप, फ्लवेर डिब्बों को जब्त किया। हुक्का का सेवन करते मिले 16 युवाओं का चालान भी किया गया।