अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) ने किया वर्ष 2024 का वार्षिक निरीक्षण

0
200
Additional Commissioner of Police (Law and Order) did the annual inspection for the year 2024
Additional Commissioner of Police (Law and Order) did the annual inspection for the year 2024

जयपुर। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) ने जिला जयपुर पश्चिम का वर्ष 2024 का वार्षिक निरीक्षण किया और जिला पश्चिम जयपुर के थानों में दर्ज अपराधों की समीक्षा की गई। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. रामेश्वर सिंह ने जिला जयपुर पश्चिम का वर्ष 2024 का वार्षिक निरीक्षण किया।

कार्यालय पुलिस उपायुक्त जिला पश्चिम की अपराध शाखा, जिला विशेष शाखा, कार्यप्रणाली शाखा, तकनीकी शाखा मानव तस्करी विरोधी यूनिट, बल शाखा एवं गोपनीय शाखा का अवलोकन व निरीक्षण किया।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर द्वारा कार्यालय की शाखाओं के अवलोकन व निरीक्षण से पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली जाकर जिले में दर्ज अपराधों एवं कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में समीक्षा की गई तथा बैठक के दौरान जिले में घटित होने वाले अपराधों पर नियंत्रण के लिए नवाचार करने एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाये जाने एवं अनसुलझे प्रकरणो में कार्य योजना बनाकर विशेष टीम गठित कर अपराधियों को गिरफ्तार किये जाने एवं साइबर अपराध के प्रकरणो में और प्रभावी कार्यवाही करने बाबत निर्देशित किया।

जिले में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र दिये जाने बाबत आदेशित किया। थानाधिकारियो को थाने पर आने वाले सभी परिवादियों के साथ मधुर व्यवहार करने एवं उनका रिकॉर्ड संधारित करने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने बाबत निर्देशित किया।

आम रास्ते पर भवन निर्माण सामग्री डालने एवं अतिक्रमण कर रास्ता अवरुद्ध करने से विवाद होने पर कभी कभी कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसलिए ऐसे व्यक्तियों विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार थानो में प्रतिदिन किये जाने वाले रॉलकॉल का इन्द्राज सीसीटीएनएस में किये जाने एवं नये कानूनो के बारे में आम लोगों को जानकारी दिए जाने के निर्देश प्रदान किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here