September 14, 2024, 2:21 am
spot_imgspot_img

इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद नई दिल्ली में एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली। नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों के अनुसार, जहां विस्फोट हुआ है वहां लगे सीसीटीवी में दो संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। नई दिल्ली में रहने वाले इजरायलियों के लिए एक सलाह जारी करते हुए कहा है। एडवाइजरी में इजरायलियों से मॉल और बाजारों जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के लिए कहा गया है, खासकर उन इलाकों में जहां समुदाय के लोग अक्सर आते हैं। इसमें उनसे सतर्क रहने और “इजरायली प्रतीकों को बाहरी रूप देने से बचने” के लिए भी कहा गया है।

सलाह में कहा गया है, “कई प्रतिभागियों के साथ ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से बचें जो सुरक्षित नहीं हैं। सोशल नेटवर्क पर यात्रा विवरण पोस्ट करने और यात्रा से पहले और वास्तविक समय में तस्वीरें और यात्रा विवरण पोस्ट करने से बचें।”

चाणक्यपुरी में इजराइल दूतावास के पास कल शाम धमाका हुआ. अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास इजराइली राजदूत को संबोधित एक “अपमानजनक” पत्र मिला।

विस्फोट के तुरंत बाद, दिल्ली पुलिस अपराध शाखा, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक विभाग की टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया। इस स्थल की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम ने भी की थी।

इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा है कि धमाका शाम करीब 5.48 बजे हुआ। उन्होंने कहा, “दिल्ली पुलिस और सुरक्षा दल अभी भी स्थिति की जांच कर रहे हैं।”

मिशन के उपप्रमुख (इज़राइल) ओहद नकाश कयनार ने कहा, “हमारे सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं। हमारी सुरक्षा टीमें स्थानीय दिल्ली सुरक्षा के साथ पूर्ण सहयोग से काम कर रही हैं और वे मामले की आगे की जांच करेंगे।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles