मकर संक्रांति पर आतिशबाजी के दौरान हुई हवाई फायरिंग, छत पर खड़े युवक के हाथ को छूकर छत पर गिरी गोली

0
55

जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में मकर संक्रांति के अवसर पर देर शाम आतिशबाजी के दौरान किसी अज्ञात बदमाश ने हवाई फायरिंग कर दी । जिसके बाद मकर संक्रांति पर तनाव का माहौल बन गया और अफरा-तफरी मच गई। हवाई फायरिंग की बुलेट एक युवक के हाथ को छूकर छत पर गिर गई। जिससे युवक मामूली रुप से चोटिल हो गया। छत पर बुलेट पड़ी देख पीड़ित मकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए और बुलेट जब्त कर छानबीन शुरू की।

पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित राणा कॉलोनी में पीड़ित अशोक योगी का मकान है। बुधवार देर शाम परिसर के सभी लोग छत पर बैठे थे। इसी दौरान लोगों ने पतंगबाजी के दौरान आतिशबाजी शुरु कर दी। आतिशबाजी के दौरान अशोक योगी के हाथ पर कोई गर्म वस्तु आकर गिरी, हाथ पर गिरने से अशोक योगी मामूली चोटिल हो गए।

छत पर गिरी चीज को देखने पर गोली जैसी लगी। गोली जैसी वस्तु देखने के बाद पीड़ित अशोक योगी ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। अशोक योगी को अंदेशा हुआ की आतिशबाजी के दौरान किसी ने हवाई फायर किया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की सहायता से बुलेट जब्त कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here