मामूली कहासुनी के बाद कैदियों में मारपीट

0
202

जयपुर। लालकोठी स्थित जयपुर सेंट्रल जेल में दो कैदियों के बीच मामूली कहासुनी झगड़ा में तब्दील हो गई। इसी दौरान एक कैदी ने दूसरे कैदी को जमीन पर गिरा कर उसका हाथ तोड़ दिया। सूचना पर जेल प्रशासन बेरिंक में पहुंचा और घायल अवस्था में कैदी को एसएमएस अस्पताल भिजवाया। मेडिकल इत्तला पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हेड कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद के बताए अनुसार जेल में बंद मनीष परिहार (40) जोधपुर ,चौपासनी निवासी का आरोप है कि 20 जुलाई सुबह करीब सवा 9 बजे वार्ड नम्बर -9 में एसटीडी बूथ से अपने परिवार वालों से बात कर रहा था। इसी दौरान अन्य कैदी सुमित गोलाडा उर्फ सुमित चौधरी भी एसटीडी पर आया और उसके पास आकर खड़ा हो गया। इस पर मनीष ने उसे दूर होने को कहा। इसी बात को लेकर सुमित भड़क गया और मारपीट पर उतार गया। सुमित चौधरी ने मनीष को जमीन पर गिरा कर उसका हाथ मोड़ दिया। मारपीट होती देख वहीं पर मौजूद अन्य कैदियों ने उसे छुडवाया। सूचना पर जेल प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायल अवस्था में मनीष को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया।

मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में था मनीष जेल में बंद

बताया जा रहा है कि गंगा नगर के जवाहर नगर थाना पुलिस ने मनीष को 27 नवम्बर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। जोधपुर स्थित उसके मकान पर पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मामले में उसे कोर्ट में पेश कर गंगा नगर जेल में भेज दिया था। जयपुर के मानसरोवर इलाके में उसकी फर्म यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर्स के नाम से थी । जिसका मालिक होने के कारण नारकोटिक्स विभाग ने 30 जनवरी 2020 को कार्रवाई की थी। 28 अगस्त को प्रोडक्शन वारंट पर उसे गंगानगर जेल से जयपुर सेंट्रल जेल लाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here