बच्चों को कपड़े पहनाने को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी के बाद पत्नी ने लगाया फांसी का फंदा

0
177

जयपुर। सेज थाना इलाके में बच्चों को कपड़े पहनाने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच हुई मामूली कहासुनी एक दर्दनाक हादसे में बदल गई। गुस्से में आकर पत्नी ने चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मृतका विमला (27) मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली थी और अपने पति व दो बच्चों के साथ सेज थाना क्षेत्र के झाईं गांव में किराए के मकान में रहती थी। दिन में बच्चों को कपड़े पहनाने की बात को लेकर उसका पति से मामूली विवाद हुआ था। इसके बाद पति काम पर चला गया। शाम को जब पति घर लौटा तो विमला ने खाना नहीं बनाया था।

इस पर दोनों बाहर खाना खाने जाने की बात कहकर घर से निकले, लेकिन इसी दौरान विमला ने कमरे में जाकर चुन्नी का फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद जब पति वापस लौटा तो कमरे का गेट अंदर से बंद मिला। काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो वह किसी तरह अंदर गया, जहां विमला चुन्नी के फंदे से लटकी हुई मिली।

पति ने पड़ोसियों की मदद से उसे नीचे उतारकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई।

पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आत्महत्या से पहले दिन में पति-पत्नी के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here