जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में आधा दर्जन बदमाशों ने एक मकान में घुसकर दो कारों में जमकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला पर पत्थर फेंके।
पुलिस के अनुसार जवाहर नगर निवासी देवेंद्र सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि 12 दिसम्बर की सुबह करीब साढ़े 6 बजे आधा दर्जन बदमाश उसके घर में सरिए व डंडे लेकर घुसे और वहां पर खड़ी दो कारों में जमकर तोड़फोड़ कर दी। आवाज सुनकर उसकी पत्नी बाहर आई तो बदमाशों ने उस पर भी पत्थर बरसाए। यह देखकर उसकी पत्नी वापस मकान में घुस गई।
मुझे शक है कि प्रमजोत और रिपुधमन के परिजनों ने ही डराने की नियत से उसके घर में बदमाश भेज कर तोड़फोड़ करवाई है। यह पूरी घटना मकान में लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




















