ऑर्गेनिक राज्य में सिक्किम के बाद राजस्थान बन सकता दूसरे नंबर का राज्य

0
210
After Sikkim, Rajasthan can become the second largest organic state
After Sikkim, Rajasthan can become the second largest organic state

जयपुर। सिक्किम के बाद अब राजस्थान दूसरा ऑर्गेनिक राज्य बनने जा रहा है। ऑर्गेनिक राज्य के लिए राजस्थान के निवासी और सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ऑर्गेनिक दिशा में विशेष रुचि दिखा रहे है। ऑर्गेनिक खेती के लिए राजस्थान के किसान अधिक रुचि दिखा रहे है। इसके लिए राजस्थान के 25 किसानों को ऑर्गेनिक खेती के प्रशिक्षण के लिए निमंत्रण दिया गया है।

ऑर्गेनिक खेती के प्रशिक्षण के लिए रविवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। अखिल भारतीय गौशाला परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ अतुल गुप्ता ने बताया कि भारत के प्रथम जैविक राज्य के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर को शिष्टाचार भेंट कर सिक्किम में राजस्थान के किसानों को जैविक खेती का प्रशिक्षण देने का आग्रह किया। ओम माथुर ने इस सुझाव की सराहना करते हुए राजस्थान के किसानों को ऑर्गेनिक खेती का प्रशिक्षण दिलवाने के लिए तुरन्त हा कर दी।

ओम माथुर ने बताया कि सिक्किम सरकार के कृषि मंत्री,कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और सभी जैविक कृषि विशेषज्ञों का पैनल प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहेगा साथ ही जैविक किसानों के उत्पादन के विक्रय में आने वाली मूल समस्याओं के निष्पादन के लिए एक केंद्रीय बाजार स्थल बनाने पर जोर दिया। जिससे किसान वर्ग जैविक कृषि की ओर अपना रुझान बढ़ा सका। इस दौरान पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में डॉ अतुल गुप्ता,अरुण खटोड़ और त्रिलोक खंडेलवाल सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here