पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के बाद 351 कन्या-बटुकों का किया पूजन

0
151

जयपुर। गायत्री चेतना केन्द्र मुरलीपुरा के तत्वावधान में दादी का फाटक मुरलीपुरा के श्री राधा कृष्ण शिव मंदिर में विजयादशमी पर शस्त्र पूजन किया गया। सालासर बालाजी के महंत डॉ. विष्णुदत्त पुजारी के सान्निध्य में विभिन्न शस्त्रों का पूजन किया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों को आत्म रक्षा और पीडि़तों की मदद के लिए अस्त्र-शस्त्र संचालन, कानूनी औपचारिका पूरी कर घर पर कोई न कोई हथियार रखने का संकल्प कराया।

विष्णु दत्त पुजारी ने उपस्थित बच्चों को गायत्री महामंत्र का जप करने का भी आह्वान किया। शारदीय नवरात्र की पूर्णाहुति पर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में आहुतियां प्रदान की गई। आचार्य पीठ से महेन्द्र कुमार और उमाशंकर खंडेलवाल ने कहा कि दुष्टता और उदंडता को आठ तरह के बल से ही जीता जा सकता है।

साढ़े तीन सौ से अधिक कन्या-बटुकों का पूजन कर स्कूल बैग, स्टेशनरी किट, फल, दक्षिणा भेंट की गई। प्रारंभ में श्री राधा कृष्ण शिव मंदिर के महंत श्याम सुंदर चतुर्वेदी ने देवी-देवताओं का विधिवत रुप से पूजन किया। समाजसेवी प्रकाश चंद लखेरा, सुनीता देवी लखेरा, गायत्री चेतना केन्द्र मुरलीपुरा के मनु महाराज ने महंत डॉ. विष्णुदत्त पुजारी का माला, शॉल, दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here