अग्रसेन जयंती : गाजों-बाजों और जयकारों के बीच निकली भव्य शोभायात्रा

0
89

जयपुर। अग्रवाल समाज के प्रवर्तक एवं प्रथम पूज्य महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती सोमवार को टोंक रोड क्षेत्र में श्रद्धा, उल्लास और भव्यता के साथ मनाई गई। प्रातः 6 बजे महाराजा अग्रसेन मंच के तत्वावधान में लगातार 25 वें वर्ष शोभायात्रा टेलीफोन कॉलोनी से रवाना हुई, जो गाजों-बाजों, ढोल-नगाड़ों और “महाराजा अग्रसेन की जय” के गगनभेदी नारों के साथ बरकत नगर, महेश नगर होते हुए अग्रवाल भवन, बैंक कॉलोनी पर संपन्न हुई। यात्रा मार्ग में जगह-जगह अग्रबंधुओं ने पुष्पवर्षा की और श्रद्धा व उत्साह का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। भजनों की मधुर स्वर-लहरियों और ढोल-नगाड़ों की थाप पर महिला-पुरुष एवं बच्चों ने नृत्य कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

समिति अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता एवं उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि जयंती का मुख्य समारोह सामुदायिक केंद्र, त्रिवेणी नगर में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक चला। इस अवसर पर हजारों अग्रबंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओ.पी. अग्रवाल (अध्यक्ष, जयपुर अग्रवाल समाज सेवा समिति), विधायक कालीचरण सराफ एवं विशिष्ट अतिथि अशोक मित्तल, ओमप्रकाश गुप्ता, एड. जी.डी. बंसल, पूर्व आरएएस आर.एस. गुप्ता, मुरारीलाल गुप्ता, पवन गोयल, रघुवीर अग्रवाल एवं अनिल गुप्ता सहित अनेक समाजश्रेष्ठियों ने संबोधित कर समाज में एकजुटता, सेवा और सामूहिक शक्ति बनाए रखने का आह्वान किया।

महामंत्री केके सिंघल ने बताया कि समारोह में 70 से अधिक मेधावी छात्रों, 30 से अधिक बुजुर्ग अग्रबंधुओं तथा राजकीय स्तर पर सम्मानित 5 अग्रबंधुओं को साफ़ा-माला पहनाकर, शाल उड़ाकर एवं भगवान श्रीराम का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत आयोजित सामूहिक गोठ में लगभग सात हजार से अधिक अग्रबंधुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

मुख्य संयोजक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आयोजन में समिति के संरक्षक मंडल, सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, ट्रस्ट प्रतिनिधि, अग्रसेन युवा मंच एवं महिला शक्ति की टीम ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और महाराजा अग्रसेन के आदर्श “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस भव्य आयोजन के उपरांत टोंक रोड अग्रवाल समाज के एक हजार से अधिक सदस्य जयपुर अग्रवाल समाज समिति द्वारा कटला बाजार से आयोजित मुख्य शोभायात्रा में भी सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here