अग्रवाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 जून को

0
377
24 couples became companions in mass marriage ceremony ​
24 couples became companions in mass marriage ceremony ​

जयपुर। श्री अग्रसेन महासभा ट्रस्ट के तत्वावधान में अग्रवाल समाज का 20वॉ सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 जून को अग्रवाल कॉलेज प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। अग्रवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर ट्रस्ट कार्यालय देश भूषण धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में काफी संख्या में समाज की महिला व युवा संगठनों के पदाधिकारी एकजुट हुए और आयोजन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की।

ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन लश्करी व महासचिव गिरजा शंकर तुरकाशवाला ने बताया कि 8 जून को होने वाले अग्रवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए अब तक पांच जोड़ो का पंजीयन हो चुका है और करीब 8 से 10 जोड़ो के पंजीयन प्रगति पर चल रहे है। इस बैठक में अरविंद अग्रवाल,सुरेश ग्रुप, गिरधारी लाल कागदी,लालचंद मावा वाले,गोपाल कृष्ण सीपरिया,राजेंद्र कुमार नारनोली,रेखा लोडका,दीपिका जैन तुरकाशवाला व दीपक गुप्ता आदि शामिल हुए।

मुख्य संयोजक सतीश कुमार मजूमवाले ने बताया कि इस बैठक में समाज के सभी उपस्थित बंधुओं ने सम्मेलन को सफल बनाने के सुझाव दिए। उन्होने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के माध्यम से बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं के साथ -साथ दहेज उन्मूलन को भी बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर जोड़ो का विवाह वैदिक रीति रिवाज से दोपहर में भगवान सूर्य को साक्षी मान कर कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here