कृषि उपज मण्डी समिति का पर्यवेक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
292
Agricultural Produce Market Committee supervisor arrested while taking bribe of twenty thousand rupees
Agricultural Produce Market Committee supervisor arrested while taking bribe of twenty thousand rupees

जयपुर। एसीबी की सिरोही टीम ने कार्यवाही करते हुये कृषि उपज मण्डी समिति आबूरोड जिला सिरोही के पर्यवेक्षक ओमप्रकाश को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी सिरोही टीम को पीड़ित ने शिकायत दी कि उसकी मैसर्स वन्दना एजेन्सी में बनास डेयरी गुजरात के घी के व्यापार का लाईसेन्स नहीं होने से फर्म के नाम से बनास डेयरी घी के बिलों को जब्त कर उस पर मण्डी शुल्क नहीं लगाने की एवज में कृषि उपज मण्डी समिति का पर्यवेक्षक ओमप्रकाश बीस हजार रूपये की मांग कर रहा है।

जिस पर एसीबी सिरोही के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल ने ट्रैप की कार्यवाही करते हुए पर्यवेक्षक ओमप्रकाश को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है । रिश्वत राशि को आरोपी द्वारा परिवादी से प्राप्त कर अपने साथ लाये कृषि उपज मण्डी समिति आबूरोड की मण्डी शुल्क संग्रहण रसीद बुक में परिवादी के कृषि उपज मण्डी समिति के नाम संबोधित प्रार्थना पत्र में लपेटे हुए आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here