एजीटीएफ ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा :एक पिस्टल,दो रिवाल्वर,तीन देशी कट्टे और 28 कारतूस बरामद

0
548

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने मंगलवार को दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए अलवर जिले के सदर थाना इलाके में दो हथियार तस्करों को पकड़ अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पकड़े गए तस्कर महुवा जिला अलवर निवासी एजाज अहमद (21) एवं सालमपुर बास अरावली विहार अलवर निवासी साहिल खान (21) है।
 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि इनके पास से टीम ने एक पिस्टल, दो रिवाल्वर तीन देशी कट्टे और 28 कारतूस बरामद किए है।

आरोपी स्थानीय गैंग को हथियार डिलीवर करने निकले थे। दोनों को अवैध हथियार समेत अलवर के थाना सदर पुलिस को सौंपा गया है। थाना पुलिस हथियार के स्रोत और इनके नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है। एडीजी एम एन ने बताया कि टीम को सूचना प्राप्त हुई की अलवर जिले में हथियार तस्कर बाहर से हथियार लाकर स्थानीय क्रिमिनल्स को उपलब्ध करवा रहे हैं। इस सूचना पर एक टीम अलवर रवाना की गई। सूचना डवलप करने के दौरान एकत्रित जानकारी एवं तकनीकी सहायता से मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के महुआ टोल के आगे हथियारों की खरीद फरोख्त की जानकारी हासिल हुई। इस पर एजीटीएफ ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दादर गांव के पास खड़े दोनों युवकों एजाज अहमद और साहिल खान को दबोच लिया। आरोपी वहां किसी को हथियार बेचने की फिराक में खड़े थे।

तलाशी में एक पिस्टल, दो रिवाल्वर तीन देशी कट्टे और 28 कारतूस मिलने पर दोनों को थाना पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इस संपूर्ण कार्रवाई में हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा की विशेष भूमिका, हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा और कमल सिंह का तकनीकी सहयोग रहा वहीं टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर राम सिंह द्वारा किया गया। टीम में इनके अतिरिक्त हेड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल भूपेंद्र शर्मा, देवेंद्र व कांस्टेबल चालक विश्राम शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here