एआई तकनीक मददगार: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए डमी कैंडिडेट को पकड़ा

0
62

जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एआई तकनीक की मदद से राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए एक डमी कैंडिडेट को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि बायोमेट्रिक जांच में सामने आया कि युवक जून-2025 में डीएलएड परीक्षा के दौरान दूसरे व्यक्ति की जगह परीक्षा दे चुका है। हरमाड़ा थाना पुलिस मेन कैंडिडेट और डमी कैंडिडेट को डिटेन कर पूछताछ कर रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि एआई तकनीक की मदद से हरमाडा थाना पुलिस ने राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए एक डमी कैंडिडेट 26 वर्षीय समुन्द्र सिंह निवासी मनिया जिला धौलपुर हाल मानसरोवर जयपुर को पकड़ा है।

जोसेफ ने बताया कि बायोमेट्रिक जांच के दौरान मिलान में नाम अलग पाया गया। जांच में पता चला कि आरोपित समुंद्र सिंह डीएलएड एग्जाम में विकास की जगह बैठा था। समुद्र सिंह ने विकास बनकर बायोमेट्रिक का उपयोग कर पेपर दिया था। इस पर पुलिस ने विकास को भी पकड़ लिया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने के चलते दोनों आरोपियों के खिलाफ जीरो नंबर एफआईआर काटकर गांधी नगर थाने भेजी गई।

जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा एआई को बायोमेट्रिक से कनेक्ट किया गया है। बायोमेट्रिक से अटेंडेंस लगाते ही एआई के जरिए कैंडिडेट की पूरी डिटेल आ जाती है। उसने पहले कौन-कौन से परीक्षा, किस जगह और कब दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here