July 27, 2024, 6:03 am
spot_imgspot_img

जयपुर शहर में 351 राम ज्योति वितरण केंद्र स्थापित करके राम ज्योति घर घर पहुंचाने का लक्ष्य:पंचारिया

जयपुर। रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जयपुर एवम संपूर्ण राजस्थान सहित कई अन्य प्रांतों में रामराज्य महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें रामज्योति यात्रा कार्यक्रम द्वारा अयोध्या से रामज्योति लाई गई है और इसके तहत बीस अक्टूबर को अयोध्या जी के निज मंदिर रामलला के मुख्य पुजारी के कर कमलों से जयपुर से इक्कीस सदस्यों की टीम ने रामज्योति प्राप्त की एवम श्रीरामजन्म भूमि ट्रस्ट के मुख्य पदाधिकारी नृत्य गोपाल दास महाराज, जन्म भूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास महाराज , कमल नयन महाराज एवम हनुमागढ़ी के मुख्य महंत प्रेमदास महाराज सहित कई संतो से आशीर्वाद लेकर यह जत्था अयोध्या से रवाना हुआ जिसे श्री रामजन्म भूमि ट्रस्ट के पदाधिकारी श्रीगोपाल , राजेंद्र सिंह पंकज एवम वीएचपी के पदाधिकारी हरिशंकर ने धर्म ध्वजा दिखाकर रामज्योति रथ यात्रा का शुभारंभ कारसेवक पुरम के गुरुकुल के बालकों द्वारा मंत्रोचार के साथ किया, यह रामज्योति यात्रा चालीस घंटे का सफर करते हुए लखनऊ आगरा भरतपुर दौसा एवम बस्सी सहित करीब दो दर्जन स्थानों पर रामज्योति वितरण करते हुए तेईस अक्टूबर को जयपुर पहुंचा और श्रीराम मंदिर आदर्शनगर में महाआरती का भव्य आयोजन हुआ तथा दशहरा के दिन पहल करके सैंकड़ों रावण दहन रामज्योति से करके इतिहास रच दिया जो अब तक का अभिनव प्रयास है ।

रामराज्य चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं मुख्य संयोजक जगदीश ए. पंचारिया एवं राम ज्योति यात्रा संयोजक प्रीतेश माथुर ने बताया कि वैशाली नगर स्थित केंद्रीय कार्यालय में मुख्य मार्गदर्शक नरेंद्र गौड़ के सानिध्य में अयोध्या से आई राम ज्योति को अलग अलग केंद्रों पर प्रज्वलित करके भेजी गई और जयपुर के मुख्य केंद्र वैशाली नगर, दुर्गापुरा , विद्याधर नगर , ब्रह्मपुरी हनुमान मंदिर एवं सांगानेर सहित पांच स्थानों पर मुख्य केंद्र स्थापित किए गए है एवं जयपुर में अलग अलग स्थानों पर तीन सौ इक्यावन स्थानों पर राम ज्योति वितरण केंद्र बनाए गए है और वितरण केंद्रों द्वारा दीपावली से पहले करीब सात हजार मंदिरों तक ज्योति पहुंचाने का कार्य पूर्ण करने की योजना को अंतिम रूप दिया गया है तथा प्रत्येक वितरण केंद्र पर गाजे बाजे के साथ मुख्य केंद्र से जोत से जोत प्रज्वलित करके सैकड़ों की संख्या में शोभायात्रा से इन वितरण केन्दों का शुभारंभ किया जा रहा हैं साथ ही साथ राजस्थान में संभाग एवम जिला स्तर पर रामज्योति पहुंचाई जा रही जिसके माध्यम से तहसील एवम इकाई स्तर पर दीपावली से पहले रामज्योति पहुंचाकर करोड़ों दीपक प्रज्जवलित करेंगे ।

कोठारी बंधुओं एवं राम मंदिर के लिए शहादत दे चुके अनगिनत राम भक्तों को राम ज्योति से दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि

राम ज्योति यात्रा के मुख्य मार्गदर्शक एवं पूर्व आयकर आयुक्त राजस्थान नरेंद्र गौड़ ने बताया कि अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने एवं श्री राम के भव्य मंदिर बनाने की संकल्पना के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले कोठारी बंधुओं का सपना साकार हो रहा है और भव्य राम मंदिर का निर्माण पूर्णता की ओर अग्रसर है ।

इस अवसर पर कोठारी बंधुओं को तीस अक्टूबर पर उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर गौड़ ने कहा कि प्रत्येक भारतवासी को दीपावली के दिन अयोध्या से आई राम ज्योति से दीपक प्रज्वलित करके रामराज्य महोत्सव मनाने , राम तत्व को अंगीकार करने और घर घर दीपक प्रज्वलित करके कोठारी बंधुओं और अन्य शहादत दे चुके अनगिनत राम भक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी ।

इस अवसर पर राम ज्योति यात्रा के मुख्य संरक्षक आशुतोष पंत , मुख्य संयोजक जगदीश ए. पंचारिया, संरक्षक डॉक्टर ललित शर्मा चोमू , राम ज्योति यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक प्रीतेश माथुर , राष्ट्रीय समन्वयक तनया गडकरी , महासचिव नवीन श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार टिक्कीवाल , अनमोल माथुर , प्रांत प्रमुख रणजीत सिंह , महानगर सचिव आचार्य मोहित शर्मा ,महानगर सचिव लोकेश शर्मा समाज सेविका आशा शर्मा , केंद्रीय कोर कमेटी की सदस्य विजया पारीक , उपेन्द्र शर्मा, समाजसेवी नरेंद्र पुरोहित सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles