एयरपोर्ट थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब बेचने वाले युवक को पकड़ा

0
32

जयपुर। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी शराब के कुल 52 पव्वे जब्त किए हैं।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि शहर में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल और सहायक पुलिस आयुक्त विनोद शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी रूपनारायण यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रामजीलाल (22) निवासी मण्डावर जिला दौसा जगतपुरा कच्ची बस्ती को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण संख्या 11/26 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है। कार्रवाई में रामलाल उप निरीक्षक, लीलाराम कांस्टेबल और ओमप्रकाश कांस्टेबल शामिल रहे। पुलिस ने जब्त शराब को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here