अजा एकादशी का व्रत 19 को, श्रीहरि विष्णु की होगी पूजा

0
38
Nirjala Ekadashi
Nirjala Ekadashi

जयपुर। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी का व्रत रखा जाता हैं । इस व्रत को करने से मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता हैं । आचार्य गौरी शंकर शर्मा बोरखेड़ा ने बताया कि इस व्रत को रखने से जीवन में सकारात्मकता आती हैं और अनेक कठिनाइयों पर विजय प्राप्त होने की संभावना रहती हैं। इस बार अजा एकादशी का व्रत 19 अगस्त मंगलवार को रखा जाएगा । भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 19 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 34 मिनट तक रहेगी।

सूर्योदय कालीन तिथि होने से 19 अगस्त को अजा एकादशी मनाई जाएगी और 20 अगस्त बुधवार को अजा एकादशी का पारण किया जाएगा। अजा एकादशी का व्रत रखने से जीवन में सुख समृद्धि आती हैं। अजा एकादशी के व्रत की कथा सुनने मात्र से ही अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य फल मिलता हैं।

आचार्य गौरी शंकर शर्मा बोरखेड़ा ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9:13 से दोपहर बाद 2:05 तक श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं । अजा एकादशी व्रत का पारण बुधवार को सुबह 5:59 मिनट से सुबह 9:13 मिनट के मध्य कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here