जयपुर/अजमेर । अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न मांगों पर चर्चा करते हुए अजमेर-किशनगढ़-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग शीघ्र होगा 10 लेन में क्रमोन्नत कराने के साथ-साथ पाटन एवं दातरी में भी नवीन फ्लाईओवर शीघ्र स्वीकृत कराने के लिए निवेदन किया। जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सैद्वान्तिक स्वीकृत देते हुए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
साथ ही सांसद चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी को स्टेट हाइवे संख्या 26 नसीराबाद-केकड़ी-देवली को चालू बजट वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत कराने, स्टेट हाइवे संख्या 2 दौसा – दूदू – नागौर को बजट वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत कराने, किशनगढ़ से हनुमानगढ़ तक मेगा हाईवे को चालू बजट वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर विकसित कराने, अजमेर-पुष्कर सड़क मार्ग के मध्य स्थित पुष्कर घाटी में टनल निर्माण अथवा उक्त घाटी मार्ग का चौड़ाईकरण के लिए बजट आवंटन चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में ही कराने, निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 पर स्थित ग्राम श्रीनगर एवं दिलवाडा में नवीन फ्लाईओवर निर्माण की आवश्यक स्वीकृति, एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 के किशनगढ़ -ब्यावर के खण्ड मार्ग पर स्थित ग्राम खरवा पर स्वीकृत अण्डरपास के स्थान पर नवीन फ्लाई ओवर/ओवर ब्रिज निर्माण कराने के लिए लिखित में पत्र देकर संसदीय क्षेत्र अजमेर के उक्त विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा भी की।




















