जयपुर। जयपुर के प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी और वेलनेस स्पेस में एक नया और खास अनुभव जुड़ता नजर आया, जब हिल्टन जयपुर में अकासा लक्स ने अपने सिग्नेचर लक्ज़री वेलनेस कॉन्सेप्ट के साथ शहर में कदम रखा। ग्लोबल इंस्पिरेशन, सॉफिस्टिकेटेड एम्बियंस और होलिस्टिक अप्रोच के संगम ने इस लॉन्च को खास बना दिया। सॉफ्ट म्यूज़िक, और एलिगेंट एम्बिएंस के बीच यह एक्सक्लूसिव लॉन्च ग्लोबल वेलनेस और प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी के नए अनुभव को पेश करता नजर आया।
लक्ज़री जर्नी, ग्लोबल रिचुअल्स की सोच के साथ लॉन्च हुआ अकासा लक्स, वेलनेस को केवल एक ट्रीटमेंट नहीं बल्कि एक अनुभव और यात्रा के रूप में प्रस्तुत करता है जहां प्राचीन हीलिंग परंपराएं आधुनिक लक्ज़री के साथ मिलकर संतुलन, शांति और आंतरिक सुकून का एहसास कराती हैं।
इस अवसर पर अकासा लक्स की फाउंडर डॉ लिपि पाठक ने बताया: “ब्रांड की पहचान ऐसे क्यूरेटेड वेलनेस जर्नीज़ से जुड़ी है, जो अलग-अलग संस्कृतियों से प्रेरित हैं। रॉयल फ्रैंगिपानी रिचुअल, सिल्क रूट एस्केप, आइलैंड रिदम रिचुअल (बाली से प्रेरित) और आयुर्वेदिक कुमकुमादी रेडिएंस फेशियल जैसे सिग्नेचर एक्सपीरियंस अकासा लक्स के मल्टी-कल्चरल और सेंसरी वेलनेस अप्रोच को दर्शाते हैं।”
उन्होंने अपने विज़न को साझा करते हुए कहा कि ब्रांड का उद्देश्य भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे प्रीमियम वेलनेस स्पेसेज़ विकसित करना है, जहां डिज़ाइन, वातावरण और उपचार मिलकर एक ट्रांसफॉर्मेटिव गेस्ट एक्सपीरियंस दें। हिल्टन जयपुर में अकासा लक्स का यह लॉन्च ब्रांड के प्रीमियम लक्ज़री वर्टिकल की पहली प्रस्तुति है, जो आने वाले समय में देश के अन्य प्रमुख लोकेशन्स तक विस्तार की दिशा तय करेगा।
हिल्टन जयपुर के जीएम राहुल भगत ने कहा: “अकासा लक्स के साथ यह साझेदारी होटल के उस विज़न को और मजबूत करती है, जिसके तहत मेहमानों को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स के अनुरूप रिफाइंड और हाई-क्वालिटी वेलनेस अनुभव उपलब्ध कराए जाते हैं। अकासा लक्स का ग्लोबल अप्रोच और एलिगेंट वेलनेस फिलॉसफी, हिल्टन जयपुर के हॉस्पिटैलिटी अनुभव को एक नया आयाम देती है।”
गौरतलब है कि अकासा वेलनेस सोल्यूशन्स पहले से ही देशभर में 45 से अधिक लोकेशन्स पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है: गुलमर्ग से कोच्चि और कालिम्पोंग से जैसलमेर तक। वहीं, अकासा लक्स एट हिल्टन जयपुर ब्रांड की लक्ज़री जर्नी का एक नया और खास पड़ाव है।
अकासा लक्स का यह लॉन्च जयपुर को न सिर्फ़ एक नया प्रीमियम वेलनेस डेस्टिनेशन देता है, बल्कि शहर को ग्लोबल वेलनेस मैप पर भी एक नई पहचान दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।




















