श्री बालाजी धाम में अखण्ड रामायण पाठ का समापन

0
63
Akhand Ramayan recitation concludes at Shri Balaji Dham
Akhand Ramayan recitation concludes at Shri Balaji Dham

जयपुर। शहर से 30 किमी दूर अरावली पर्वतमालाओं के बीच मध्ययुगीन अत्यंन्त प्राचीन मंदिर श्री रघुनाथजी- श्री विशनपुरा बालाजी धाम-विशनपुरा जमवारामगढ़ में विगत 25 वर्षों से अनवरत रूप से जारी अखण्ड रामायण पाठ के अनुसरण में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ 304 वें अखण्ड रामायण पाठ का समापन हुआ।

प्रयागराज से लाए गए गंगाजल,सुगंधित द्रव्य,पंचामृत, सर्वोषधि से जलाभिषेक कर श्री बालाजी महाराज को घी-सिंदूर का चोला अर्पित किया गया। साथ ही मध्ययुगीन श्रीरघुनाथजी मंदिर में विराजित प्रभु श्रीराम, जानकी जी,लक्ष्मण जी तथा विलक्षण 108 लिंगी श्री रामेश्वरम महादेव की भी विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

मंदिर श्री रघुनाथजी-श्री बालाजी धाम विशनपुरा के ट्रस्टी एवं प्रवक्ता पीयूषपाणि चतुर्वेदी ने बताया कि ऐतिहासिक रामगढ़ बांध के पुन: जलमग्न होने की कामना से प्रतिमाह अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here