राजधानी में निकला अलम का जुलूस

0
259

जयपुर। हजरत इमाम हुसैन, हजरत अब्बास और हजरत कासिम की याद में रविवार को अलम का जुलूस निकाला गया। यह जुलूस अलग-अलग इलाकों से होता हुआ घाट गेट इलाके में पहुंचा। इस जुलूस के दौरान या आली, या हुसैन के नारे लगाए गए। इस अवसर पर शहर भर में जगह-जगह शरबत, पानी की छबील लगाई गई और घरों में चूरमा दाल बाटी, मन्नत के अनुसार ड्राई फू्रट्स, शेरा, मेहंदी चढ़ाई गई।

लोगों ने अपनी श्रद्धा के मुताबिक पकवानों पर नजर पेश कर लंगर का इंतजाम किया। वहीं मंगलवार को ताजी अपने मुकाम पर बाहर निकलेंगे और बुधवार को ताजियों का जुलूस अलग-अलग इलाकों से होता हुआ रामगढ़ मोड़ इलाके में स्थित कर्बला पहुंचेंगे। जहां पर ताजियों को सुपुर्द ए खाक करने की रस्म अदा जाएगी।

मुख्य आयोजन घाटगेट बाजार के नवाब की चौराहे पर अखाड़ों के उस्ताद तलवारबाजी पट्टाबाजी ढोल तासों पर मातमी धुन बजाकर प्रदर्शन किया। 17 जुलाई को मोहर्रम के पहले दिन कत्ल की रात को मातमी दिनों के साथ ताजियों का जुलूस निकाला जाएगा। 10वें दिन योम ए आसुरा पर कर्बला ताजियो को सुपुर्द खाक किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here