जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी के जरिए उदयपुर से आनंद (गुजरात) भेजी जा रही करीब 1 लाख 25 हजार रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की है। तस्कर शराब को कलर पेंट की बाल्टियों पर पशु आहार का लेबल लगाकर सील पैक कर ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से भेज रहे थे। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा ने बताया कि पुलिस को जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी में संदिग्ध सामग्री की सूचना मिली थी। इस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम नीरज पाठक के सुपरविजन और सहायक पुलिस आयुक्त आमेर सुरेंद्र सिंह राणावत के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की गई। इसके बाद थानाधिकारी राजेश गौतम के नेतृत्व में उप निरीक्षक जगदीश नारायण के साथ हैड कांस्टेबल संजय जाखड़, उमेश चंद , प्रदीप , सुरेश और कांस्टेबल रलीराम की टीम गठित की गई।
टीम ने ट्रांसपोर्ट कंपनी पहुंचकर 25 बाल्टियों की जांच की। जिसमें 20 बाल्टियों में 960 छोटी शराब की बोतलें और 5 बाल्टियों में 120 बीयर कैन मिले। दस्तावेजों के अनुसार यह अवैध शराब उदयपुर से आनंद (गुजरात) भेजी जा रही थी। पुलिस ने पूरी खेप को जब्त कर एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल शराब तस्करी में प्रयुक्त बिल्टी, परिवहन के स्रोत और इसमें संलिप्त आरोपियों की तलाश को लेकर अनुसंधान जारी है।




















