राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ का सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन 9 दिसंबर को

0
319
All community mass marriage conference of Rajasthan Brahmin Mahasabha Women Cell on 9th December
All community mass marriage conference of Rajasthan Brahmin Mahasabha Women Cell on 9th December

जयपुर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की ओर से 9 दिसंबर को विद्याधर नगर के भगवान परशुराम भवन में सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। विवाह सम्मेलन में 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। इसके लिए मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश जी को न्योता दिया गया है।

सामूहिक विवाह की संयोजक एवं प्रदेश महिला अध्यक्ष अरुणा गौड़ ने बताया कि राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और विवाह के मुख्य जजमान पं. केसरी चंद शर्मा की अगुवाई में सवा पांच किलो लड्डू, सवा पांच किलो फल, चांदी की अंगूठी, जनेऊ , पाना और पुष्पहार अर्पित कर गणेश जी की पूजा-अर्चना की गई।

गणेश निमंत्रण कार्यक्रम में संतोष शर्मा, सुशील शर्मा, संतोष मिश्रा, कमलेश शर्मा, पूनम शर्मा, कल्पना गौड़, संगीता पारीक, प्रियंका शर्मा,सुषमा शर्मा अनुराधा दीक्षित, अन्नू कौर, उषा शर्मा, निर्मला शर्मा, नीलम शर्मा, प्रतिभा, योगेश व्यास, लोकेंद्र शर्मा,गोपाल त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here