अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद

0
243

जयपुर। अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के जन्मदिन को गौ सेवा दिवस के रूप में मनाएगी। टोंक रोड सांगानेर स्थित जैविक वन औषधीय पादप केन्द्र में शाम चार बजे से आयोजित जन्मदिवस समारोह में प्रदेश की विभिन्न गौशालाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री की दीर्घायु के लिए श्री काल भैरव भगवान की विशेष पूजा-अर्चना कर यज्ञ भगवान को आहुतियां प्रदान की जाएंगी। अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता और हैनिमन चैरिटेबल मिशन सोसायटी की सचिव मोनिका गुप्ता ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के सफल आयोजन पर मुख्यमंत्री का राजस्थानी परम्परा के साथ अभिनंदन किया जाएगा। इस मौके पर कई संत स्वस्तिवाचन के साथ मुख्यमंत्री को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के मुख्यमंत्री पूजा-अर्चना और हवन कर गाय के गोबर से लाख का चूड़ा निर्माण, गोबर से बनने वाले अन्य उत्पादों और महिला स्वयं सहायता समूह की स्टॉल का अवलोकन करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री प्रदेश की 51 गौशालाओं के लिए चारे की गाडिय़ों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद की ओर से श्री पिंजरापोल गौशाला की गायों को औषधीय लड्डू खिलाए जाएंगे। मुख्यमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कई गौशालाओं का वित्तीय मदद भी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here