All India Postal Cricket Competition: राजस्थान ने मध्यप्रदेश को हराकर खोला अपना खाता

0
418

जयपुर। 34वीं अखिल भारतीय डाक क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे शनिवार को मेजबान राजस्थान ने मध्यप्रदेश को जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड पर 8 विकेट से पराजित किया। सबसे पहले शनिवार जयपुरिया ग्राउंड पर पहला मैच केरल बनाम झारखण्ड खेला गया। झारखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। झारखण्ड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट हो गई।

झारखंड की ओर से सबसे ज्यादा रन अविमन्यू कुमार 20 रन एवं प्रतीक ने 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं केरल की ओर से रियाज ने 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिया। वहीं श्याम शंकर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिया। केरल की टीम ने बल्लेबाजी के दौरान 11.2 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया। केरल की ओर से सस्थ ने नाबाद 36 रन एवं समरूद अली ने 28 रन बनाए। वहीं झारखण्ड की ओर से रोहित वर्मा ने 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया।

इस मैच के लिए रियाज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच राजस्थान बनाम मध्यप्रदेश खेला गया। मध्यप्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में ऑल आउट होकर 82 रन बनाए। जिसमें मयंक जैन-16 रन, असद कमाल-15 रन एवं अभिषेक-12 बनाए। वहीं राजस्थान की ओर से चंद्रपाल सिंह ने 12 रन देकर 3 विकेट लिया। रवि शर्मा ने 9 रन देकर 2 विकेट एवं सौरभ चौहान ने 10 रन देकर 2 विकेट लिया।

राजस्थान की टीम ने 2 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य मात्र 13.2 ओवर में प्राप्त कर लिया। राजस्थान की ओर से आदर्श शर्मा ने 47 रन एवं विनीत सक्सेना ने नाबाद रहते हुए 29 रन बनाए। मध्यप्रदेश की ओर से मयंक जैन ने 7 रन देकर 1 विकेट एवं अभिषेक ने 12 रन देकर 1 विकेट लिया। चंद्रपाल सिंह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here