ऑल-न्यू अल्ट्रोज़ को मिली 5-स्टार भारत NCAP रेटिंग

0
171
All-new Altroz ​​gets 5-star Bharat NCAP rating
All-new Altroz ​​gets 5-star Bharat NCAP rating

मुंबई। देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता टाटा मोटर्स ने घोषणा की कि ऑल-न्यू अल्ट्रोज़ को भारत NCAP (B–NCAP) से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है। वयस्क सुरक्षा श्रेणी में 29.65/32 और बच्चों की सुरक्षा श्रेणी में 44.9/49 अंकों के साथ, अल्ट्रोज़ अब आधिकारिक रूप से भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक बन गई है।

अल्ट्रोज़ पहले ही सुरक्षा के लिए एक मानक स्थापित कर चुकी है। वर्ष 2020 में यह ग्लोबल NCAP से 5-स्टार रेटिंग पाने वाली भारत की पहली हैचबैक बनी थी। खास बात यह है कि यह देश की एकमात्र प्रीमियम हैचबैक है, जो पेट्रोल, डीज़ल और CNG – तीनों विकल्पों में उपलब्ध है। अब इसने इतिहास रचा है क्योंकि यह अपने सेगमेंट की पहली कार बन गई है, जिसे भारत NCAP के तहत सभी पावरट्रेन (पेट्रोल, डीज़ल और CNG) पर 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। इसके साथ ही, यह भारत की पहली CNG कार भी बन गई है, जिसे इतनी ऊँची सुरक्षा रेटिंग मिली है। यह उपलब्धि दिखाती है कि अल्ट्रोज़ हर फ्यूल टाइप में सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प बनी हुई है।

इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जताते हुए, मोहन सावरकर, वाइस प्रेसिडेंट और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड, ने कहा, “अल्ट्रोज़ हमेशा से प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अग्रणी रही है। आधुनिक डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और मल्टी-पावरट्रेन विकल्पों के साथ यह ग्राहकों को सचमुच ‘स्पेशल फील’ कराती है। अब भारत NCAP से पेट्रोल, डीज़ल और CNG पर 5-स्टार रेटिंग हासिल कर, अल्ट्रोज़ ने एक बार फिर उद्योग के नए मानक तय किए हैं और देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक के रूप में अपनी पहचान को मजबूत किया है। यह उपलब्धि हमारी उस प्रतिबद्धता को भी दोहराती है, जिसके तहत हम अपने ग्राहकों को भरोसेमंद और सुरक्षित वाहन उपलब्ध कराने का वादा करते हैं।”

मई 2025 में लॉन्च हुई ऑल-न्यू अल्ट्रोज़ अपनी सुरक्षा और भरोसे की परंपरा को आगे बढ़ा रही है। टाटा मोटर्स की भरोसेमंद ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्‍ड) आर्किटेक्चर पर बनी यह कार डायमंड स्ट्रेंथ सेफ्टी शील्ड के साथ आती है, जो मज़बूत स्ट्रक्चर और सुरक्षित क्रंपल ज़ोन प्रदान करती है। भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक होने के नाते, अल्ट्रोज़ में स्टैंडर्ड रूप से छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ISOFIX चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें 360° HD सराउंड व्यू कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, डायरेक्ट TPMS, SOS और ब्रेकडाउन असिस्टेंस, ऑटो हेडलैम्प्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और कॉर्नरिंग फ़ंक्शन वाले LED फॉग लैंप जैसी सुविधाएँ मिलती हैं। ये सभी फीचर्स हर ड्राइव के दौरान अधिकतम सुरक्षा और मन की शांति सुनिश्चित करते हैं।

सुरक्षा के साथ-साथ, अल्ट्रोज़ प्रीमियम अनुभव भी प्रदान करती है। इसमें 10.25” का अल्ट्रा-व्यू इंफोटेनमेंट सिस्टम (हार्मन™) और फुल-डिजिटल HD क्लस्टर दिया गया है। साथ ही, वॉइस-एनेबल्ड सनरूफ, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, डुअल 65W फास्ट चार्जर्स, एयर प्यूरिफायर और iRA कनेक्टेड कार तकनीक जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं। सॉफ्ट-टच मटेरियल, एंबिएंट लाइटिंग और लाउंज जैसी आरामदायक रियर सीटिंग इसे लक्ज़री और आराम का बेहतरीन अनुभव देती है।

प्रदर्शन में भी अल्ट्रोज़ अलग पहचान रखती है। यह भारत की एकमात्र प्रीमियम हैचबैक है जो पेट्रोल, डीज़ल और iCNG (ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी) – तीनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है। साथ ही इसमें मैनुअल, DCA और AMT जैसे कई ट्रांसमिशन विकल्प भी हैं। इस तरह, अल्ट्रोज़ हर लिहाज़ से ग्राहकों को एक बहुमुखी और प्रीमियम अनुभव प्रदान करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here