वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च

0
62
Alleging irregularities in the voter list, Congress took out a foot march
Alleging irregularities in the voter list, Congress took out a foot march

जयपुर। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने देश में हो रहे वोट चोरी का खुलासा करने के पर भाजपा द्वारा इस मुद्दे को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की ओर से बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर से शहीद स्मारक तक वोट चोर-गद्दी छोड़ पैदल मार्च निकाला गया। इस पैदल मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी के महासचिव सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के विधायक,विधायक प्रत्याशी,पीसीसी पदाधिकारी, बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुये।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा देश में बड़े पैमाने पर की गई वोट चोरी का खुलासा किया गया है और अब स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली में जो भाजपा की केंद्र सरकार का गठन हुआ है। वह पूरी तरह से फर्जी वोटों से बनी हुई सरकार है। इसलिए आज देशभर में नारा लग रहा है कि वोट चोर-गद्दी छोड़।

आज पूरी दुनिया में साबित हो गया है कि भाजपा की सरकार वोट की चोरी से ही बन रही हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा द्वारा देश के लोकतंत्र पर दोहरा प्रहार किया जा रहा है, एक तरफ फर्जी वोट से भाजपा सत्ता हासिल कर रही है, दूसरी ओर एसआईआर के नाम से विपक्ष के पक्ष में मतदान करने वाले लाखों लोगों के वोट वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूरे देशभर में भाजपा ने वोट चोरी के माध्यम से सत्ता हासिल की है जिसमें राजस्थान प्रदेश की सीटें भी शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट का डिजिटल डेटा मांग रही है। किन्तु चुनाव आयोग वोटर लिस्ट का डिजिटल डेटा नहीं दे रहा है लेकिन कांग्रेस के नेता राजस्थान में हुई इस वोट चोरी का खुलासा करने के लिये प्रयास कर रहे हैं और आने वाले दिनों में साबित कर दिया जायेगा कि जो आरोप राहुल गांधी ने वोट चोरी के लगाये हैं वह सही है और वोट चोरी राजस्थान में भी हुई है।

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर इलेक्शन कमीशन जवाब नहीं दे पा रहा:गहलोत

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो रही है। इलेक्शन कमीशन जवाब नहीं दे रहा। यह इतिहास में पहली बार हो रहा है। राहुल गांधी की बात छोड़ दीजिए। जब एक मीडिया हाउस मांग कर रहा है और शिकायत कर रहा है तो उसकी जांच होनी चाहिए। देश में हालात बड़े गंभीर है। बिहार में कुछ ऐसा ही हाल है। 60 लाख वोट काटे गए, पता नहीं किसके वोट काटे गए। सुप्रीम कोर्ट के जज भी देखते रह गए। 60 लाख वोट काटे, कितने जुड़े यह कोई नहीं बता पाया।

इलेक्शन कमीशन यह नाटक पहली बार कर रहा है।हर नागरिक को, हर जवान को इस ओर सोचने की जरूरत है। पूरे मुल्क का मामला है। पूरे मुल्क को इस बात की चिंता करनी चाहिए। इसके विरोध में कितने लोग अपनी इच्छा से आए हैं। बड़ी संख्या में लोग आए हैं। आम जनता भी इस प्रदर्शन में शामिल हुई है। यह सरकार और इलेक्शन कमीशन को मैसेज है।

इलेक्शन कमीशन जवाब दे:पायलट

सचिन पायलट ने कहा कि शक को दूर करने के लिए इलेक्शन कमीशन को कदम उठाना चाहिए। सरकार को आगे नहीं करना चाहिए। निर्वाचन आयोग खुद आगे आए और बताए कि कहां गड़बड़ी हुई है।

बीजेपी आम जनता के अधिकार खत्म करना चाहती है:पूर्व मंत्री खाचरियावास

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ये हिंदुस्तान की जनता और बीजेपी की लड़ाई है। आम जनता के समझ में आ चुका है कि बीजेपी उनके अधिकार खत्म करना चाहती है। राजस्थान में टकराव शुरू हुआ है। भीड़ को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। यहां की सरकार भी फेल है। सीएम अपने विधानसभा क्षेत्र में भी घुस नहीं पा रहे। देश का बीजेपी से विश्वास उठ गया है। राहुल गांधी के साथ देश खड़ा है। इसी तरह से बेईमानी करते रहे तो खुद के पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारेंगे।

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के विरोध में जिलेवार निकालेंगे कैंडल मार्च

डोटासरा ने कहा कि वोट चोरी के विरोध में कांग्रेस पार्टी व्यापक जन आन्दोलन अभियान के रूप में खड़ा करेगी। जिसके तहत 14 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर रात को 8 बजे जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा वोट चोर-गद्दी छोड़ कैण्डल मार्च निकाला जायेगा और उसके पश्चात अनेक जन जागरण अभियान आयोजित होंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता तानाशाह है, संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन करते हैं, जनता के वोट की चोरी करते हैं और विपक्ष को सत्ता दूर रखने के लिये साम-दाम-दंड- भेद की नीति अपनाते हुए कार्य कर रहे हैं जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा यह अभियान प्रदेश के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक चलाया जाकर आम जनता के बीच जागृति लाई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here