ऑलमाइटी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का आयोजन 28 नवंबर को

0
198

जयपुर। जयपुर मे 28 नवंबर को “ऑलमाइटी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव” का आयोजन नारायण सिंह सर्किल स्थित इंद्रलोक ऑडिटोरियम में होने जा रहा है। इस एक दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन की प्रमुख आयोजक और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, डॉक्टर मेघा शर्मा हैं उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रतिष्ठित ज्योतिष, वास्तु और योग विशेषज्ञ भाग लेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम में पंडित सतीश शर्मा; पंडित पुरुषोत्तम गॉड; योग गुरु स्वामी अमित देव; आचार्य अनुपम; प्रोफेसर कुर्ती वजीर (पुणे); आचार्य पवन दत्त मिश्रा (दिल्ली); पंडित हिमानी जोली; पंडित ज्योति शर्मा, इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर & वस्तु एक्सपर्ट और पंडित इला गोस्वामी जैसे कई विख्यात ज्योतिषाचार्य, वास्तु विशेषज्ञ और योग प्रशिक्षक शामिल होंगे।

कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र “भारत का भविष्य” विषय पर केंद्रित होगा, जिसमें भारत के प्रसिद्ध ज्योतिष और विशेषज्ञ देश के भविष्य को लेकर अपने अनुमान और आकलन प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा, पंडित सतीश शर्मा वास्तु विज्ञान पर व्याख्यान देंगे, आचार्य अमित स्वामी भारतीय योग पद्धति पर और पंडित पुरुषोत्तम गॉड अपने अनुसंधान पर विशेष प्रस्तुतिकरण देंगे। कार्यक्रम के समापन में सभी प्रमुख अतिथियों और विशेषज्ञों के लिए सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here