शातिर चेन स्नैचर सहित चोरी का माल खरीदने वाला भी गिरफ्तार

0
229
Along with the cunning chain snatcher, the person who bought the stolen goods was also arrested
Along with the cunning chain snatcher, the person who bought the stolen goods was also arrested

जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले एक शातिर बदमाश को पकडा है और साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित चेन स्नैचर से वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त की है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित चेन स्नैचर रैपीडो कंपनी की बाइक चलाता है और खिलाफ सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी और जयपुर में 21 आपराधिक मामले दर्ज है। इसके अलावा आरोपित तीन माह पहले ही कोटा जेल से छूटकर बाहर आया था। इसके बाद पुनः वारदात करने लग गया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले वारिस खान निवासी सवाई माधोपुर को सहित चोरी का माल खरीदने वाले खरीदार नरेंद्र कुमार बैरवा निवासी मालपुरा गेट जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी वारिस खान के खिलाफ सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, जयपुर मे मोबाइल लूट, मारपीट, चैन स्नैचिंग व आर्म्स एक्ट के 21 प्रकरण दर्ज है।

आरोपी लूट करने का आदतन अपराधी है तथा जेल से बाहर आते ही वारदात करना शुरू कर देता है। इसके अलावा आरोपी जुआ-सट्टा खेलने का आदी है, जिसकी पूर्ति के लिए लूट करता है। साथ ही वह 3 माह पहले ही कोटा जेल से बाहर आया है। इसके बाद वह कुछ दिन घर पर रहा और 8-10 दिन पहले ही जयपुर आया है तथा रैपीडो कंपनी मे मोटरसाइकिल चलाता है। आरोपी सुबह 5 बजे ही उठकर वारदात करने निकल जाता है तथा हेलमेट लगाकर अंधेरे मे ही वारदात करने की कोशिश करता है, जिससे पहचान नहीं हो सके।

आरोपी वारदात करने से पहले एवं बाद मे लगभग 40-50 किलोमीटर गली-गली मे होकर घूमता है, जिससे की पुलिस को छकाया जा सके। इसके बाद आरोपी वारदात करने के बाद चैन को बेच देता है तथा प्राप्त रुपये से ऑनलाइन सट्टा खेलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here