अंबेडकर जयंती- कैंडल मार्च निकाल उठाई आरक्षण में वर्गीकरण की मांग

0
258
Ambedkar Jayanti- Candle march was taken out and demand for classification in reservation was raised
Ambedkar Jayanti- Candle march was taken out and demand for classification in reservation was raised

जयपुर। आरक्षण से वंचित एस-सी-एसटी संघर्ष समिति ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती पर अमर जवान ज्योति से अंबेडकर सर्किल तक कैंडल मार्च निकालकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जय भीम के जयकारों के साथ अंबेडकर सर्किल गूंज उठा। संैकड़ों मोमबत्ती की रोशनी से अंबेडकर की प्रतिमा स्वर्णिम हो उठी। समिति के संयोजक राकेश बीडावत ने बताया कि राजस्थान सरकार जल्दी से जल्दी आरक्षण में वर्गीकरण लागू कर वंचित समाज को न्याय दिलाने का बाबा साहेब की इच्छा पूरी करें।

डॉ. भीमराव का जो सपना था वह आरक्षण में वर्गीकरण लागू होने से ही पूरा हो सकता है। आरक्षण में वर्गीकरण लागू न हो तब तक सरकारी भर्तियों तथा राजनीतिक नियुक्तियों पर रोक लगे। यदि सरकार आरक्षण में वर्गीकरण लागू नहीं करेगी तो राज्य भर से वंचित समाज राजधानी में एक बड़े आंदोलन की तैयारी करेगा।

समिति के प्रदेश सहसंयोजक घनश्याम बडतिया ने इस मौके पर कहा कि जिस प्रकार बाबा साहेब के जन्मदिन पर तेलंगाना सरकार ने अनुसूचित जातियों को आरक्षण में वर्गीकरण का तोहफा देकर बाबा साहेब के विचारों को और प्रगाढ़ किया है उसी प्रकार राज्य सरकार भी जल्द से जल्द आरक्षण में वर्गीकरण कर राज्य की अनुसूचित जाति तथा जनजातियों के उत्थान का कार्य करे।

डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर पांच सौ लोगों की कराई दुर्घटना बीमा पॉलिसी

डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की ओर से झालाना डूंगरी स्थित सोसायटी परिसर में सोमवार को डॉ. बी. आर. अंबेडकर की 134वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी महासचिव जी.एल. वर्मा ने बताया कि समाज को एकता का संदेश देने के लिए बाबा साहेब के विचार और आदेशों को मानने वाले सभी वर्ग के लोग इस दौरान हिस्सा लेने पहुंचे। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा थे।

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, सांसद मंजू शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। समारोह में अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। ऑल इंडिया जनरल इंश्योरेंस एससी/एसटी एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन (राजस्थान स्टेट), ऑल इंश्योरेंस एम्प्लॉयीज ऑर्गेनाइजेशन और संबोधी सेवा सोशल वेलफेयर एंड कल्चर सोसायटी की ओर से 500 व्यक्तियों को 1 लाख रुपए प्रति व्यक्ति व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी का नि:शुल्क वितरण किया गया।

यहां भी हुए आयोजन:

संयुक्त अम्बेडकर जयंती समारोह समिति जयपुर के तत्वावधान में वाहन रैली निकाली गई। हरमाड़ा, वीकेआई रोड नंबर पांच स्थित अंबेडकर पार्क में जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here