जयपुर। शादी समारोह में माता-पिता के साथ मैरिज गार्डन में शरीक होने आई 8 साल की बालिका के साथ एक युवक ने वाशरूम में बंद कर मारपीट कर छेड़छाड़ की। घटना के मामले में बालिका के पिता ने श्याम नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार रामगंज निवासी एक 36 वर्षीय युवक ने मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ 17 फरवरी को न्यू सांगानेर रोड पर स्थित कलकत्ता मैरिज गार्डन में गया था। वहां पर उसकी 8 साल की बेटी वॉशरुम गई थी। संजय यादव नाम का युवक भी उसके पीछे-पीछे वहां पर पहुंच गया और उसने बालिका को वॉशरुम में पकड़ लिया। आरोपी ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने की।
विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। बालिका के चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग निकला। किसी तरह बालिका बाहर निकलकर परिजनों के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थानाधिकारी दलवीर सिंह कर रहे है।




















