नाबालिग लडकी से दुष्कर्म करने वाला एक आरोपित गिरफ्तार

0
275
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign

जयपुर। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी ममता मीणा ने बताया कि नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म करने वाले फरहान अंसारी निवासी फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी 16 साल की बेटी के साथ दूर के रिश्तेदार फरहान अंसारी ने पानी के लिए तीसरी मंजिल स्थित छत पर बुलाया और डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। नाबालिग बेटी को अकेला पाकर आरोपी रिश्तेदार देह शोषण करता रहा।

कुछ दिन बाद डरी-सहमी नाबालिग बेटी ने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों ने थाने में आरोपी रिश्तेदार फरहान अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here