जयपुर। मुहाना थाना इलाके में परिचित ने विवाहिता से दुष्कर्म किया और बदनाम करने की धमकी देकर रुपए ऐंठने लगा। रोज -रोज की धमकी से परेशान होकर विवाहिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
मामले की जांच कर रहे एसीपी मानसरोवर आदित्य काकड़े ने बताया कि मुहाना इलाके में रहने वाली 32 वर्षीय विवाहिता का आरोप है कि परिचित होने के कारण आरोपित से उसकी बातचीत होती रहती थी और उसका घर पर आना -जाना था। आरोपित ने उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपित ने अश्लील वीड़ियो वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद वो उसे ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठता रहा। पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ एससी-एटी एक्ट व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।