कार्यो से ही कर्मचारी की पहचान होती है: विधायक बराला

0
154
An employee is identified by his work: MLA Barala
An employee is identified by his work: MLA Barala

जयपुर/चौमू। कर्मचारी अपने कार्यों से ही जाना जाता है लोक हित के कार्य करने वाला कर्मचारी हर जगह सम्मान पाता है। यह बात चौमूं के जलदाय विभाग कार्यालय में गोविन्दगढ खण्ड के के सहायक अभियंता अ​भय सिंह चौहान सहित अन्य कार्मिकों के सम्मान में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.शिखा मील बराला ने कहीं। कार्यक्रम के दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एक्सईएन हिमांशु मील ने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से संबंधित कर्मचारियों को हल करना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़, सहायक अभियंता सुनील कुमावत, जेईएन ज्योति सैनी, कनिष्ठ अभियंता चौमूं आशुतोष सैनी, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह मीणा, उपकोष अधिकारी चौमूं अरुण मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि कमल भातरा, कार्मिक ओमप्रकाश चोटाला आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

मीडिया प्रभारी नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभाग मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहायक अभियंता गोविन्दगढ़ अभय कुमार चौहान, लिपिक मुकेश मीणा, बालकृष्ण पारीक, मनमोहन यादव व तकनीकी कर्मचारी अयूब खान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान इस दौरान सहायक अभियंता चौहान का कर्मचारियों ने 51 फीट का सफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर विशेष सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान संत महात्माओं ने भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों का मनमोहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here