वैशाली नगर में एक शाम गौ माता के नाम शनिवार को

0
62
Abhishekam of Parthiv Shivling with the udder of cow in the month of Shravan
Abhishekam of Parthiv Shivling with the udder of cow in the month of Shravan

जयपुर। गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने सहित अनेक मुद्दों को लेकर 11 अक्टूबर को वैशाली नगर के गांधी पथ स्थित जानकी पैराडाइज में एक शाम गौ माता के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गौ ऋषि भजन सम्राट संत प्रकाश दास महाराज जहां देशभक्ति गीत और भजनों की स्वर लहरियां बिखेरेंगे वहीं पद्मश्री से सम्मानित लोक कलाकार गुलाबो देवी अपने साथी कलाकारों के साथ कालबेलिया नृत्य की छटा बिखेरेंगी।

राम दीवाना ग्रुप की ओर से आकर्षक झांकियां सजाई जाएंगी। भजन संध्या और झांकियों का कार्यक्रम रात्रि नौ बजे से होगा। वहीं अपराह्न तीन से शाम पांच बजे तक 31 कुंडीय गौ पुष्टि महायज्ञ में यजमान गोवध पर पूर्णतया रोक लगाने की कामना के साथ आहुतियां अर्पित करेंगे।

महिला एवं गो रक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी कमल दीदी के सानिध्य में होने वाले आध्यात्मिक आयोजन के लिए संयोजक पुष्प लता आत्रेय, ताराचंद कोठारी, योगेश कुमावत, महेन्द्र, यादव, अजय शर्मा, कैलाश भारद्वाज सहित अनेक कार्यकर्ता आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे है। कार्यक्रम में अनेक संत-महंत, राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here