आमजन की पुलिस के प्रति अच्छी अवधारणा के लिए पुलिस थाना संजय सर्किल जयपुर उत्तर की एक उत्कृष्ट पहल

0
180

जयपुर। आमजन की पुलिस के प्रति अच्छी अवधारणा के लिए पुलिस थाना संजय सर्किल जयपुर उत्तर की ओर से एक उत्कृष्ट पहल की गई। इस पहल के तहत इंडिपेंडेंट लिगल एक्टिविस्ट सोसायटी के पदाधिकारियों व सदस्यों को थाना परिसर का विजिट करवाया गया और थाना कार्यप्रणाली की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। इसके अलावा आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की सोच का महत्व समझाया।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राशी डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शहर कुंवर राष्ट्रदीप की ओर से आमजन में पुलिस के प्रति गलत अवधारणा दूर करने एवं पुलिस से न डरकर पुलिस का सहयोग करने की सोच का आमजन, युवाओं व समाज में प्रसार करने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह शेखावत,सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली अनूप सिंह चौधरी ( के निर्देशन मे संजय सर्किल थानाधिकारी हरिओम सिंह एवं पुलिस थाना संजय सर्किल के समस्त स्टाफ द्वारा इंडिपेडेन्टप लीगल एक्टिविस्ट सोसायटी के पदाधिकारियों ने पुलिस थाना के विजिट के दौरान थाना कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राशी डोगरा ने बताया कि इंडिपेडेन्टं लिगल एक्टिविस्टु सोसाईटी के पदाधिकारियों में फाउंडर युवराज सिंह नरूका, मनुज शर्मा, गौरव सिंह शेखावत, विशाखा चौहान व अन्य सदस्यों द्वारा पुलिस थाना संजय सर्किल थानाधिकारी हरिओम सिंह से उक्त कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन कराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस सोसायटी के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा पुलिस थाना संजय सर्किल परिसर का भ्रमण कर थाने की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया।

संजय सर्किल थानाधिकारी द्वारा आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय की सोच का महत्व समझाया गया एवं आमजन को पुलिस का सहयोग करने, संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना देने बाबत अपील की गई। इस कार्यक्रम की उक्त सोसायटी के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा सराहना की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here