राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मध्य एक एमओयू पर हस्ताक्षर

0
188
An MoU was signed between the National Institute of Ayurveda and the Rajasthan State Sports Council
An MoU was signed between the National Institute of Ayurveda and the Rajasthan State Sports Council

जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) जयपुर के शरीर रचना विभाग की ओर से छह दिवसीय सीएमई कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को हुआ। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आयुष एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज कुमार पवन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मध्य एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने कहा इस साझेदारी का उद्देश्य खिलाड़ियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाना है। इसके अंतर्गत खेल संबंधी चोटों का प्रबंधन, पुनर्वास, प्रदर्शन में सुधार,निवारक देखभाल के साथ-साथ योग एवं प्राणायाम के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य संवर्द्धन पर कार्य किया जाएगा। साथ ही, खेल आयुर्वेद में अनुसंधान परियोजनाएँ, दस्तावेज़ीकरण, पाठ्यक्रम विकास और प्रशिक्षण के अवसर भी विकसित किए जाएंगे।

शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुनील यादव ने बताया कि यह पहल खिलाड़ियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और समग्र स्वास्थ्य सेवा के नए आयाम स्थापित करेगी। साथ ही साक्ष्य-आधारित अनुसंधान एवं शैक्षणिक विकास को बढ़ावा देगी और खेल एवं युवा विकास में आयुर्वेद की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करेगी।
कार्यक्रम के दौरान “शरीर मीमांसा :जर्नल ऑफ रचना शरीर” का भी विमोचन किया गया, जिसमें शरीर रचना विषय से जुड़े शोध आलेख प्रकाशित होंगे।

इस छह दिवसीय सीएमई में देशभर से आए 30 प्रशिक्षार्थी और 15 संसाधन विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। उद्घाटन सत्र में प्रोफेसर संजीव शर्मा व डॉ. नीरज कुमार पवन के साथ राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली की प्रोफेसर अरुंधती शर्मा और डॉ. एस.आर.आर.ए. जोधपुर के प्रोफेसर राकेश शर्मा भी उपस्थित रहे। सीएमई के दौरान जेनेटिक्स, प्लास्टीनेशन, रेडियोलॉजी, देहदान सहित कई विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्यान होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here