बेकाबू कार ने आधा दर्जन लोगों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत

0
124

जयपुर। नाहरगढ़ थाना इलाके में सोमवार देर रात एक बेकाबू कार ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को टक्कर मार द इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई,जबकि चार से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गणगौरी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनको गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया। इस मामले की जांच सड़क दुर्घटना थाना उत्तर कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने कई लोगोंको टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों के शवों को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। साथ ही घायलों का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक मृतकों पहचान नहीं हो पाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here