लैपटॉप पर गेम खेलने की बात पर परिजनों के डांटने से नाराज एक छात्र घर छोड़ भागा

0
186

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना में दसवीं क्लास का एक छात्र का घर छोड़कर भागने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि छात्र लेपटॉप पर गेम खेलने की बात पर परिजनों के डांटने से नाराज हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्र की तलाश कर रही है।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल रमेश चन्द ने बताया कि ब्रह्मपुरी निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका चौदह वर्षीय बेटा दसवीं क्लास में पढ़ता है और दिन भर लेपटॉप पर गेम खेलता रहता था। इस बात को लेकर घरवाले उसे अक्सर डांटते रहते है। गेम खेलने की बात पर रविवार सुबह उसकी मम्मी ने उसे पढ़ाई करने के लिए डांट लगाई और साथ ही बात नहीं मानने पर समझाने के लिए थप्पड़ मार दी।

परिजनों की डांट और पिटाई से नाराज होकर स्कूल छात्रा चुपचाप बिना बताए घर से निकल गया। बेटे को घर से गायब देखकर परिजनों ने उसे इधर-उधर तलाशा और काफी ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ छात्र की तलाश करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here