जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में पढ़ाई को लेकर परिजनों के डांटने से गुस्से में एक स्कूली छात्र के घर छोड़कर भागने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्कूली छात्र बैग में दो जोड़ी कपड़े और छह सौ रुपए लेकर घर से निकल गया। पुलिस घर छोड़कर भागे स्कूली छात्र की तलाश कर रही है।
एसआई प्रहलाद नारायण ने बताया कि कठुमर अलवर निवासी युवक ने मामला दर्ज करवाया है कि वह परिवार के साथ गांधी नगर में रहता है। पति-पत्नी दोनों प्राइवेट नौकरी करते हैं। बच्चे स्कूल में पढ़ाई करते हैं। उनका पन्द्रह वर्षीय बेटा मालवीय नगर स्थित एक स्कूल में पढ़ाई करता है। जिसे पढ़ाई की बात को लेकर डांट दिया। डांटने के चलते वह गुस्से में घर छोड़कर भाग गया।
घर से जाते समय बैग में दो जोड़ी कपड़े और छह सौ रुपए लेकर निकल गया। काफी ढूढने पर नहीं मिला। दोस्तों से पूछने पर पता चला कि वह उनसे उधार रुपए मांगने आया था। काफी तलाशने के बाद बैग में दो जोड़ी कपड़े ले जाने का पता चला। घर छोड़कर जाने का पता चलने पर परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ स्कूली छात्र की तलाश कर रही है।