जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में परिजनों की डांट से नाराज होकर नाबालिग घर छोड़ कर फरार हो गई। काफी इंतजार के बाद परिजनों ने नाबालिग की शुमशुदगी दर्ज कराई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सैकड़ो सीसीटीपी फुटेज खंगालने के बाद नाबालिग को दस्तयाब कर लिया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।
डीसीपी (नॉर्थ) करण शर्मा ने बतायाकि जयसिंहपुरा के रहने वाले व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी 15 वर्षीय बेटी डांटने पर घर छोड़कर चली गई है। काफी ढूंढने के बाद भी बेटी का पता नहीं लगा। पुलिस ने नाबालिग के गुम होने पर मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर नाबालिग की तलाश शुरू की। पुलिस कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने फुटेज को खंगालते हुए पीछा किया। पीछा करते हुए नाबालिग को रहमत मस्जिद के पास से ढूंढ निकाला। नाबालिग से समझाइश कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।